क्रियाकलाप
केंद्र की गतिविधियों के विभिन्न विषयों, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, ग्रामीण विज्ञान शिविर, कार्यशालाएं, अवकाश शौक पाठ्यक्रम, विज्ञान मेले पर समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं ।
दूरदर्शी द्वारा आकाश अवलोकन कार्यक्रम
इस केंद्र पर प्रत्येक शनिवार व रविवार को शाम 06.30 बजे से 07.30 बजे तक आकाश अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । जनसाधारण दूरदर्शी द्वारा ग्रह, चाँद, तारे जैसे खगोलीय पिंडों का अवलोकन कर सकते हैं । विशेष खगोलीय घटनाओं जैसे गृहण और संक्रमण आदि के दर्शन हेतु अलग व्यवस्था की जाती है । यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है।
अवकाशकालीन सृजनात्मक क्षमता कार्यक्रम
अवकाशकाल के दौरान भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, खगोल विज्ञान आदि क्षेत्र से संबंधित सृजनात्मक क्षमता कैंप केंद्र द्वारा आयोजित किए जाते हैं । इससे प्रतिभागियों को हस्तगत अनुभव के साथ-साथ विज्ञान किट्स तैयार करने की कुशलता प्राप्त होती है।
संस्मरणात्मक समारोह
इस केंद्र द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के अनेक संस्मरणात्मक दिवसों के अवसर पर विभिन्न विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व जनसंख्या दिवस, विश्व विज्ञान दिवस, अभियंता दिवस आदि इनमें से कुछ संस्मरणात्मक दिवस हैं।
विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान
मनोरंजक विज्ञान, अप्रत्याशित विज्ञान, विज्ञान बनाम चमत्कार, विध्युत एवं चुम्बकत्व आदि विषयों पर बाहर एवं केंद्र में संवादात्मक विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं। विज्ञान देखने का अवसर मिलने के कारण ये व्याख्यान, दर्शकों द्वारा प्रभावी रूप से विज्ञान को जनसामान्य तक ले जाते हैं ।
सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
सामान्यजन, वयस्कों और महिलाओं में जनचेतना हेतु घरेलू रसायनों का उपयोग, बेकरी प्रशिक्षण, साबुन निर्माण, मोमबत्ती निर्माण आदि विषयों पर सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ।
विज्ञान मेला
विध्यार्थियों की खोजी प्रवृति एवं जिज्ञासा तथा उनकी रचनात्मकता की प्यास को बुझाने के लिए एक मंच प्रदान करना इस गतिविधि का उद्देश्य है । सबसे पहले यह ब्लॉक स्तर पर तथा उसके बाद जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर आयोजित किया जाता है । राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के विजेता दक्षिण भारतीय विज्ञान मेले में भाग लेते हैं ।
विज्ञान प्रश्नमंच
केंद्र प्रतिवर्ष कलबुरगी व यादगिर ज़िलों के हाई स्कूल विद्यार्थियों के लिए वार्षिक विज्ञान प्रश्नमंच का आयोजन करता है। सामान्यतया जुलाई के महीने में प्राथमिक छंटनी राउंड सम्पन्न होता है और अन्य राउंड जैसे क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफाइनल आदि दिसंबर माह के दौरान आयोजित होते है। अंतिम राउंड केंद्र के वर्षगांठ सप्ताह कार्यक्रम के दौरान किया जाता है ।
विज्ञान नाटक
वैज्ञानिक ज्ञान के संवादात्मक प्रसार हेतु विद्यार्थियों और शिक्षकों तथा विज्ञान की शिक्षा को बच्चों के लिए रुचिकर बनाने के लिए यह कार्यक्रम एक मंच प्रदान करता है । समाज से अंधविश्वास को दूर करने और विज्ञान और तकनीक के प्रचार-प्रसार के लिए यह एक सशक्त माध्यम है । सामान्यतः यह ब्लॉक, ज़िला, मंडल व राज्य स्तर पर आयोजित किया जाता है।
विज्ञान सेमिनार
यह हाईस्कूल के विध्यार्थियों को विज्ञान और तकनीक से संबन्धित वर्तमान विषयों पर उनके विचारों और अवधारणाओं की अभिव्यक्ति हेतु एक मंच प्रदान करता है । प्रत्येक वर्ष जुलाई/अगस्त के महीनों में केंद्र एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक और ज़िला स्तरीय सेमिनार आयोजित किए जाते हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक्स मेला
कलबुरगी शहर के आईटीआई/पोलीटेकनिक के विध्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अपने प्रतिभाकौशल को प्रदर्शित कर सकें इस उद्धेश्य से प्रतिवर्ष मार्च के महीने में केंद्र द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले के दौरान विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी एवं प्रख्यात व्याख्याताओं के लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं ।
शिक्षक प्रशिक्षण/ कार्यशाला
इसका मुख्य उद्देश्य निम्न लागत की शिक्षण सामग्रियों की सहायता से विज्ञान की शिक्षा को विध्यार्थियों के अनुकूल एवं आसानी से समझ में आने लायक बनाना है। प्रतिभागी अपनी परिकल्पनाओं को 3-डी संवादात्मक किट्स और मॉडेल के रूप मे रूपांतरित करने के अनेकों रचनात्मक विचारों के साथ वापस लौटते हैं । प्रशिक्षण वर्ष में दो या तीन बार शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे सम्पन्न होता है जिसकी अवधि 2-3 दिनों की होती है । शिक्षण की कार्यक्षमता को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान क्लासरूम कम्यूनिकेशन तकनीक भी सिखाई जाती है ।
भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी
यह कार्यक्रम विशेषकर ग्रामीण विध्यालयों के लिए है जो विभिन्न स्कूलीय पाठ्यक्रमों पर आधारित 20 विषयगत प्रादर्शों से सुसज्जित है । यह प्रदर्शनी वाहन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर विज्ञान को विद्यार्थियों के गृहद्वार तक पहुँचाता है । इसके अंतर्गत तीन सदस्यों की एक टीम प्रत्येक स्कूल में एक या दो दिन रुककर विध्यार्थियों और आमजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है । विज्ञान का संदेश लेकर यह वाहन उत्तरी कर्नाटक के कोने-कोने में साल भर में लगभग 60 स्थानों का भ्रमण करता है ।