सुविधाएँ
डिजिटल तारामंडल, आकाश अवलोकन सुविधा के साथ ब्रह्मांड के चमत्कार जानने के लिए आगंतुकों में मदद करता है । केंद्र ने भी 1990 के बाद से एक मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी बस, जो हैदराबाद, कर्नाटक के अंदरूनी स्थानों में यात्रा चल रही है ।
प्रेक्षागृह
यह मल्टीमीडिया सुविधाओं से परिपूर्ण 120 सीटों की क्षमता का वातनुकूलित प्रेक्षागृह है । इसका उपयोग केंद्र की सभी वैज्ञानिक / शैक्षणिक गतिविधियों के लिए किया जाता है । वैज्ञानिक/शिक्षण संबंधी सम्मेलन, कार्यशालाओं एवं प्रदर्शनियों आदि के आयोजन के लिए इच्छुक संगठनों को भी इस सभागृह की सुविधा प्रदान की जाती है ।
डिजिटल तारामंडल
यह एक आधुनिक सुविधा है जो जनसाधारण को स्वतः आकर्षित करती है । यह परंपरागत ‘ऑप्टो-यांत्रिक तारामंडलों’ से बिलकुल अलग है । यह एक गुम्बदाकार, वातानुकूलित, 52 आरामदेह कुर्सियों तथा 7.1 डिजिटल ध्वनि प्रभाव से सुसज्जित भवन है जिसमे विध्यार्थी और सामान्यजन निरंतर परिवर्तित रात्रि आकाश के साथ-साथ आकाशीय पिंडों का दर्शन एवं श्रवण कर प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं ।
3-डी थियेटर
यहाँ दर्शक विज्ञान एवं उससे संबन्धित कल्पनात्मक 3-डी फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं । यह 40 दर्शकों के बैठने की सुविधा से युक्त वातानुकूलित भवन है जहाँ विशेष 3-डी चश्मे फिल्म मे प्रदर्शित आकृतियों तथा घटनाओं के हमारे अत्यंत पास मे घटित होने का रोमांचक अनुभव कराते हैं ।
आम जनता | संगठित स्कूल/कॉलेज विद्यार्थी-समूह (प्राइवेट/सहायताप्राप्त/ असहायताप्राप्त) |
संगठित सरकारी स्कूल के छात्र एवं बी.पी.एल वर्ग के लोग | |
---|---|---|---|
विज्ञान केंद्र- प्रवेश-शुल्क | रू.20/- | रू.15/- | रू.05/- |
3-डी फ़िल्म प्रदर्शन शुल्क | रू.30/- | रू.10/- | रू.10/- |
डिजिटल तारामंडल प्रदर्शन शुल्क | रू.30/- | रू.15/- | रू.5/- |
विज्ञान प्रदर्शन शुल्क | रू.10/- | रू.10/- | रू.5/- |
विज्ञान उद्यान शुल्क | रू.10/- | रू.5/- | रू.5/- |