दीर्घाएँ व पार्क
इस केंद्र में मनोरंजक विज्ञान, लोकप्रिय विज्ञान, हमारा ब्रह्माण्ड, हमारी इंद्रिया, भ्रम, उभरती प्रौद्योगिकी जैसी 6 स्थाई प्रदर्श दीर्घाऍ हैं ।
मज़ा विज्ञान दीर्घाए
इस दीर्घा में विज्ञान के सामान्य सिद्धांतों को समझाने वाले मनोरंजन से भरपूर कुल 34 प्रादर्श हैं, जिन में से कुछ थाली पर सिर, जादुई नल, अद्रश्य होने वाली गुड़िया, इलेक्ट्रौनिक ऑर्गन, तैरती गेंद, टेसला कुंडली, उछलती चकती आदि हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं ।
लोकप्रिय विज्ञान दीर्घा
इस दीर्घा में आधारभूत विज्ञान पर आधारित हमारे रोज़मर्रा के जीवन से समबन्धित कुल 23 प्रादर्श हैं । इस दीर्घा में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कई प्रादर्शों में से कुछ मुख्य आकर्षण अनंत कुआँ, चौकौर पहिये, उठते हुए बुलबुले, रंगीन प्रतिबिंब तथा व्यवस्था-अव्यवस्था, हवा मे उड़ना आदि हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक्स दीर्घा
तकनीकी पर आधारित आधारभूत इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स पर दृष्टिपात करती इस दीर्घा में कुल 44 प्रादर्श हैं । इलेक्ट्रॉन्स का प्रवाह, सुचालक, कुचालक और अर्धचालक से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया और सूचना प्रौध्योगिकी तक की सैर यह दीर्घा दर्शकों को कराती है । डिजिटल दीवार, संवेदक, वास्तविक रूपांतरण, ब्लू-टूथ प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपगृह सूचना प्रणाली के मील के पत्थर आदि कुछ ऐसे प्रादर्श हैं जो दर्शकों को लगातार आकर्षित करते हैं ।
गणित गैलरी
इस गैलरी में कुल 33 प्रादर्श हैं । यह 130 स्क्वेयर मीटर क्षेत्रफल में विस्तारित है तथा गणितीय अवधारणाओं को सरल रूप मे अनावृत करती है । कई प्रादर्श स्कूली पाठ्यक्रम पर आधारित हैं जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से आधारभूत गणितीय सिद्धांतों का ज्ञान मिलता है । यह दीर्घा विध्यार्थियों एवं सामान्यजनों को गणित के अध्ययन हेतु अभिप्रेरित करती है ।
दर्पण भूलभुलैया
यह दर्पण प्रकाशिकी में निहित वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझाती है । हम सभी दर्पणों से परिचित हैं जिन्हे समतल दर्पण कहा जाता है । क्या होगा जब अनेकों समतल दर्पण एक दूसरे के साथ विभिन्न कोणों पर रख दिये जाएँ ? दर्पण भूलभुलैया आपको इन सभी अभिव्यक्तियों का अनुभव और उन्हें जानने-समझने का अवसर प्रदान करता है ।
विज्ञान उद्यान
विज्ञान उद्यान में 56 अंतरव्यवहृत प्रादर्श हैं । इस उद्यान में दर्शकों को खेल-खेल में विज्ञान सीखने की प्रेरणा मिलती है । दर्शक ‘म्यूज़िकल पाइप्स’ प्रादर्श से संगीतिक स्वरों को निकाल सकते हैं, ‘इको ट्यूब’ में अपनी आवाज़ की प्रतिध्वनि सुन सकते हैं, विभिन्न लम्बाइयों के लोलकों को दोलित कर लोलक के दोलनों को समझ सकते हैं और ‘लिफ्ट योरसेल्फ’ प्रादर्श की सहायता से स्वयं को उठाने का आनंद ले सकते हैं । यहाँ खेल-खेल में सीखने के लिए और भी बहुत कुछ है । पार्क मे औषधीय गुणों से भरपूर कई वृक्ष और पौधे भी हैं ।
डायनासोर उद्यान
यह एक प्रागैतिहासिक उद्यान है जिसमे 7 अलग-अलग प्रागैतिहासिक प्राणियों के नमूने प्रदर्शित हैं । ये हैं – डिमेट्रोडोने, स्केलिडोसौरस, गैलीमिमस, सिट्टाकोसौरस, कोरीथोसोरस टाइरेनोसौरस-रेक्स, और स्पाइनोसौरस । इनमें से कुछ वायुचलित (न्यूमेटिक) भी हैं । यहाँ विध्यार्थियों और सामान्यजनों को मनोरंजन के साथ-साथ प्रागैतिहासिक जीवों से संबन्धित जानकारी भी मिलती है ।